5 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए WTC का ये चक्र हो सकता है आखिरी 

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

5 Indians who might playing their last WTC cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और मौजूदा समय में इसका दूसरा चक्र खेला जा रहा है। इस चक्र की समाप्ति अगले साल जून में लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले फाइनल के साथ होगी। हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों के लिए यह चक्र आखिरी साबित हो सकता है, क्योंकि कई खिलाड़ियों की उम्र बढ़ रही है, जबकि कुछ का खराब प्रदर्शन भी परेशानी का सबब बन रहा है। कुछ ऐसी ही कहानी कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी है। कुछ खिलाड़ियों ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जबकि कुछ को आलोचनों का शिकार भी होना पड़ा है।

Ad

हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की सीरीज में बुरी तरह क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने का सपना भी खतरे में आ चुका है। रिपोर्ट्स हैं कि कुछ खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है कि अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फिर उनका करियर दांव पर लग सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो शायद अपना आखिरी WTC चक्र खेल रहे हैं।

5. केएल राहुल

केएल राहुल के लिए मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र ज्यादा खास नहीं रहा है और उनके टेस्ट करियर पर भी सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो मैचों से ड्रॉप भी कर दिया गया था। टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री से उनकी जगह खतरे में आ गई है और उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रह रहा है। ऐसे में इस बात से हैरान नहीं हुआ चाहिए, अगर राहुल आगे चलकर टेस्ट टीम का हिस्सा ना हों। उनके लिए ऑस्ट्रेलिया टूर आखिरी मौका हो सकता है।

4. रवींद्र जडेजा

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक टेस्ट में मैच विनर रहे हैं लेकिन अब उनकी जगह पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। जडेजा के लिए भी ऑस्ट्रेलिया टूर एक आखिरी मौका हो सकता है और फिर अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में टीम इंडिया अक्षर पटेल को नियमित रूप से खिलाते नजर आ सकती है।

3. रविचंद्रन अश्विन

Ad

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 38 वर्ष के हो चुके हैं और उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट मैचों में वह एक भी बार पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने उनसे काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। सुंदर को अश्विन की रिप्लेसमेंट माना जा रहा है और संभवतः अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में हमें अश्विन ना दिखाई दें।

2. विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए फिटनेस कोई समस्या नहीं है लेकिन उनका प्रदर्शन चिंता का सबब बना हुआ है। कोहली लंबे समय से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और हालिया घरेलू सीरीज में भी वह फ्लॉप रहे। सवाल उठ रहे हैं कि कब तक फॉर्म में वापसी का इंतजार किया जाएगा। ऐसे में अगर कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला तो फिर उनके लिए अगला डब्ल्यूटीसी चक्र संभव नहीं दिखाई दे रहा।

1. रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल सबसे ज्यादा उठाया जा रहा है। रोहित ना तो कप्तान के तौर पर प्रभावी रहे और ना ही एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी छाप छोड़ पाए। ऐसा लगता है कि अब वह अपनी बल्लेबाजी में डिफेंसिव अप्रोच पर भरोसा करना भूल गए हैं। इसी वजह से उनका आक्रामक अप्रोच परेशानी का सबब बन रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया में रोहित फ्लॉप होते हैं तो उनकी भी विदाई हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications