Rohit Sharma-Virat Kohli didn't attent Anant-Radhika Wedding: 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हुई। अनंत ने राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों की शादी के फंक्शन कई महीनों से चल रहे और इस दौरान हर कार्यक्रम चर्चा में रहा। इन फंक्शन में एक से बढ़कर एक हस्तियों ने शिरकत की। शादी में भी कई बड़े विदेशी नाम नजर आए। वहीं, बॉलीवुड, राजनीती और क्रिकेट के मैदान से ताल्लुक रखने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां भी नजर आईं। भारतीय क्रिकेटर्स में कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी नजर आए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं दिखे।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं आए रोहित और विराटशनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी नजर रही। उम्मीद थी कि कई बड़े नाम नजर आएंगे और ऐसा ही हुआ लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। इन दोनों के ना आने के पीछे की वजह हम बताते हैं। दरअसल, विराट कोहली भारत में नहीं हैं। कोहली 4 जुलाई की रात में ही लंदन रवाना हो गए थे, जहां उनकी पत्नी और बच्चे हैं। इसी वजह से वह किसी भी फंक्शन में नहीं नजर आये।वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शिरकत की। हिटमैन अपनी पत्नी के साथ सेरेमनी में पहुंचे थे और उस दौरान अंबानी परिवार ने टीम इंडिया के कप्तान और टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी सम्मानित किया था। इसका खास वीडियो भी सामने आया था। हालांकि, अब रोहित भी भारत में नहीं हैं और वह लंदन में हैं। बीते दिन उनकी विंबलडन देखने की खास तस्वीरें और वीडियो सामने आए। View this post on Instagram Instagram Postगौतम गंभीर से लेकर हार्दिक पांड्या तक ने शादी में की शिरकतबता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ना नजर आए हों लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत कई अहम खिलाड़ियों ने शिरकत की। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल भी शादी अटेंड करने पहुंचे।