IND vs NZ: रोहित, विराट और सरफराज ने ठोके पचासे, भारतीय बल्लेबाजों ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की टेंशन

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

India vs New Zealand Bengaluru Test, Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन रोहित शर्मा की सेना ने बल्लेबाजी के विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और अब मेजबान टीम मैच में वापसी करती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाए और 356 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे। सरफराज खान अभी भी नाबाद 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारतीय टीम मेहमान टीम से अब भी 125 रन पिछड़ी हुई है।

Ad

रचिन रवींद्र ने खेली बेहतरीन शतकीय पारी

मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने 180 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी रही। भारत ने डैरिल मिचेल का विकेट 193 के स्कोर पर हासिल किया। इसके बाद, मेहमान टीम ने नियमित अंतराल पर अपने कुछ विकेट खोए। 233 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस दौरान रचिन रविंद्र एक छोर संभाले खड़े रहे और स्कोरबोर्ड को भी बढ़ाते रहे। उन्होंने टिम साउदी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रन की अहम साझेदारी निभाई। साउदी ने 73 गेंदों में 65 रन बनाए। वहीं, रचिन ने 134 बनाए। इनकी पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए और 356 रन की बड़ी लीड हासिल की। भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट रवींद्र जडेजा (3) ने झटके।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने जड़े अर्धशतक

पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद, दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कीवी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और तेज गति से रन भी बनाए। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली और सरफराज खान ने भी अर्धशतक जमाए। इसी दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल की। हालांकि, वह थोड़े अनलकी रहे क्योंकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले वो आखिरी गेंद पर आउट हुए। कोहली ने 70 रन का योगदान दिया। सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर डटे हुए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications