Ritika Sajdeh and Salman Khan connection: क्रिकेट और बॉलीवुड का सालों पुराना रिश्ता है। कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी की है, और जिन्होंने एक्ट्रेसस से शादी नहीं की उन क्रिकेटर्स का भी बॉलीवुड से कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पीआर बिजनेस में माहिर हैं। रितिका सजदेह एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके उनका बॉलीवुड से खास कनेक्शन है। रितिका सजदेह ने भले ही फिल्मों में काम नहीं किया हो, लेकिन उनका बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता के साथ रिश्ता जरूर है। आपको विस्तार से बताते हैं कि किस अभिनेता के साथ उनका कौन सा रिश्ता है।रितिका सजदेह और सलमान खान के बीच है खास कनेक्शनरोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पेशे से स्पोर्ट्स मैनेजर हैं। वह अपने चचेरे भाई बंटी सजदेह की कंपनी में लंबे समय तक काम कर चुकी हैं। रितिका की चचेरी बहन सीमा सजदेह लंबे समय तक सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी रही हैं। हालांकि कुछ साल पहले ही दोनों अलग हो गए और अब उनका तलाक हो चुका है। इस तरह रितिका सजदेह सलमान खान के परिवार से भी कनेक्शन रखती हैं। रितिका सजदेह और सलमान खान के बीच का रिश्ता जीजा और साली का है। View this post on Instagram Instagram Postदो प्यारे से बच्चों के पैरेंट्स हैं रितिका सजदेह और रोहित शर्माबॉबी सजदेह और टीना सजदेह की बेटी रितिका सजदेह 2008 में एक एड शूट के दौरान पहली बार रोहित शर्मा से मिली थीं। पहली मुलाकात में दोनों के बीच बस थोड़ी बहुत बातचीत हुई थी। रोहित शर्मा से मुलाकात के बाद रितिका सजदेह उनकी मैनेजर बन गई थीं। एक साथ ज्यादा समय बिताने के बाद दोनों का रिश्ता और गहरा होता गया, और साल 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।रोहित शर्मा ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने इसी मैदान से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह दो प्यारे बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं और अपनी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।