IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा का Playing 11 को लेकर बड़ा फैसला, कुलदीप को मिली जगह?

कुलदीप यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)
कुलदीप यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh Kanpur Test Toss Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं है और कुलदीप यादव को फिर बाहर रखा गया है। भारत ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। वहीं बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को बाहर किया गया है, जबकि तैजुल इस्लाम और खालिद अहमद की एंट्री हुई है।

Ad

रोहित ने टॉस के समय कहा कि पिच थोड़ी नरम लग रही है, इसलिए हमें शुरू में ही फायदा उठाना होगा और हम चाहते हैं कि हमारे तीन तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएं। पहले मैच में हम बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं कर पाये लेकिन हमने रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया और गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। मुझे यहां कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें चुनौती मिलेगी लेकिन हमारे पास वापसी करने का अनुभव है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद

मैच शुरू होने में देरी के कारण सेशन टाइम में हुआ बदलाव

कानपुर में मैदान के गीले होने के कारण टॉस निर्धारित समय पर नहीं हुआ और इसी वजह से मैच के शुरू होने में भी एक घंटे की देरी हुई, जिसका प्रभाव सेशन के टाइम में भी देखने को मिला। बीसीसीआई ने अपडेट देकर बताया कि पहला सेशन 10:30 से 12:30 तक होगा। इसके बाद दूसरा सेशन 1:10 से 3:10 तक, जबकि दिन का तीसरा और आखिरी सेशन 3:30 से 5:30 तक चलेगा। हालांकि, देखना होगा कि बैड लाइट या बारिश के कारण दिन में पूरा खेल हो पाता है या नहीं।

बता दें कि चेन्नई टेस्ट में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। बांग्लादेश की टीम पहले दिन के दो सत्र में अच्छा खेल दिखाने के बाद पिछड़ गई और फिर टीम इंडिया ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया। ऐसे में बांग्लादेश पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा और टीम भारत के खिलाफ टेस्ट में जीत के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications