SA20 लीग में 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 13वां मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स खेला गया जिसमें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान 17 साल पुरानी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके लिए दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को रिएक्ट करना पड़ा है।दरअसल, आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) और पूर्व भारतीय (Indian Cricket Team) गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा ने नॉन स्ट्राइकर पर गेंदबाज द्वारा बल्लेबाज को रन आउट किए जाने वाले मुद्दे पर बातें कर रहे थे, तभी आकाश ने पूर्व गेंदबाज से इस बारे में सवाल किया और पूछा कि,क्या आपने अपने करियर में कभी इस तरह से रन आउट किया है?इस पर पूर्व तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा,मैंने ऐसा तो नहीं किया है लेकिन एक बार बल्लेबाजी करने के दौरान मैंने सचिन तेंदुलकर को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट जरूर करवा दिया था।Aakash Chopra@cricketaakashSorry again, @sachin_rt paji twitter.com/jiocinema/stat…JioCinema@JioCinema.@cricketaakash's reaction says it all Watch @rpsingh narrate an incident when he ran out Master Blaster @sachin_rt while batting! Stay tuned to #JioCinema & #Sports18 for LIVE #SA20League action!#SA20 #SA20onJioCinema #SA20onSports182741129.@cricketaakash's reaction says it all 💁🎥Watch @rpsingh✨ narrate an incident when he ran out Master Blaster 👉 @sachin_rt while batting! 😮Stay tuned to #JioCinema & #Sports18 📲📺 for LIVE #SA20League action!#SA20 #SA20onJioCinema #SA20onSports18 https://t.co/AtWKseEZqJSorry again, @sachin_rt paji 🙏 twitter.com/jiocinema/stat…तब चोपड़ा ने आरपी सिंह को तुरंत सचिन से इसके लिए माफ़ी मांगने को कहा। आरपी सिंह ने कहा, मैंने इसके लिए उनसे उसी समय माफ़ी मांग ली थी। जियो सिनेमा ने इस वाकये का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया। पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सचिन को अपने ट्वीट में टैग किया। जिसपर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए रिएक्ट किया है।उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा,एक बार के लिए, स्ट्रेट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था, आरपी सिंह भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे।Sachin Tendulkar@sachin_rtFor once, the straight drive wasn’t my favorite shot! @cricketaakash @rpsingh bhaiyya toh batting karte samay bhi wicket lete the! twitter.com/cricketaakash/…Aakash Chopra@cricketaakashSorry again, @sachin_rt paji twitter.com/jiocinema/stat…10016466Sorry again, @sachin_rt paji 🙏 twitter.com/jiocinema/stat…For once, the straight drive wasn’t my favorite shot! @cricketaakash @rpsingh bhaiyya toh batting karte samay bhi wicket lete the!😜 twitter.com/cricketaakash/…गौरतबल है कि ये घटना सितम्बर 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें मुकाबले के दौरान घटी थी। इस मैच मैं मार्लोन सैमुएल्स के ओवर के दौरान आरपी सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई थी, लेकिन गेंद विंडीज गेंदबाज के हाथ से लगकर लगकर सीधा विकेट पर जा टकराई और सचिन को रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा था।