मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक में से किसे मिले वर्ल्ड कप में मौका? दिग्गज ने बताई अपनी पसंद 

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक - भारतीय क्रिकेट टीम
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक - भारतीय क्रिकेट टीम

भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) का मानना है कि वह इस वक्त उमरान मलिक (Umran Malik) से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को वनडे टीम में रखना पसंद करेंगे। इस पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि अगर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टीम को एक बहुत तेज गेंदबाज की जरूरत है तो जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज को टीम में शामिल जरूर किया जाएगा, लेकिन इस वक्त वह सिराज को पहले चुनना पसंद करेंगे।

Ad

हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एक्सपर्ट पैनल के रूप में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा,

वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। उमरान के पास स्पीड और पेस है और यह उसका अच्छा इस्तेमाल भी कर रहे हैं। वह अपनी स्किल में सुधार ला रहे हैं, हालांकि अभी तक उनकी स्किल्स 100 प्रतिशत नहीं हैं। अगर आपको वर्ल्ड कप में 150 का मार्क पार करने वाला तेज गेंदबाज चाहिए तो उन्हें टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। पेस तो पेस होती है और यह तब भी काम करती है जब विकेट से कोई मदद नहीं मिलती। पेस बल्लेबाज को हिला देता है। हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं? यह काफी जरूरी है। उन्हें आराम करने का वक्त मिलना चाहिए, बचा कर रखना चाहिए लेकिन उन्हें लगातार खेलने का मौका मिलना भी जरूरी है।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मेंबर आरपी सिंह ने आगे कहा,

इस वक्त मैं उमरान मलिक से पहले मोहम्मद सिराज को टीम में रखना पसंद करुंगा। उनमें ज्यादा स्किल्स हैं। जस्प्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी हैं और टीम इन्हीं के इर्द-गिर्द बनेगी। मेरे हिसाब से उमरान इस वक्त चौथे नंबर पर हैं।

मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज इस वक्त काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी गेंदों में पेस है और स्विंग भी है, जिसकी वजह से बल्लेबाज को उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सिराज ने 9 विकेट लिए।

वहीं, उमरान मलिक को दो वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हासिल किए, लेकिन वह बीच के ओवरों में महंगे भी रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications