ऋतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी, डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने दिखाई पवेलियन की राह

ऋतुराज गायकवाड़ रहे फ्लॉप (Photo Credit - @imAnthoni_)
ऋतुराज गायकवाड़ रहे फ्लॉप (Photo Credit - @imAnthoni_)

Ruturaj Gaikwad Poor Batting In Irani Cup : टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ईरानी कप में फ्लॉप हो गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ था। ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वो ईरानी कप में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब देंगे। हालांकि गायकवाड़ ऐसा नहीं कर पाए। पहली पारी में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

Ad

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ में ईरानी कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 537 रन बना दिए। टीम की तरफ से सरफराज खान ने जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। सरफराज ने 286 गेंद पर 25 चौके और 4 छक्के की मदद से 222 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 97 रनों की शानदार पारी खेली। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए।

ऋतुराज गायकवाड़ 27 गेंद पर मात्र 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

जवाब में बैटिंग करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया को अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से काफी ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन पहली पारी में वो कोई कमाल नहीं दिखा पाए। गायकवाड़ ने 27 गेंद का सामना किया और सिर्फ 1 चौका लगाकर 9 रन ही बना सके। उन्हें जुनेद खान ने बाहर जाती गेंद पर स्लिप में पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया। गायकवाड़ एक बार फिर बाहर जाती गेंद पर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और बल्ला अड़ा बैठे। उन्हें इसी वजह से पवेलियन लौटना पड़ा। जुनैद खान का यह पहला ही मैच है और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी।

आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वनडे मैचों में गायकवाड़ ने 115 रन बनाए हैं और टी20 में भी सिर्फ 633 रन ही बना सके हैं। आखिरी बार वो जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेलते हुए नजर आए थे। आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications