Ranji Trophy 2024/25 3rd day Report: रणजी ट्रॉफी 2024/25 के तीसरे दिन 14 टीमों के बीच घमासान जारी रहा। त्रिपुरा और उड़ीसा के बीच मुकाबला बारिश की वजह से तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया। वहीं, रेलवे ने चंडीगढ़ को 181 रन से मात देकर जीत के साथ अपना खाता खोला।तीसरे दिन का राउंड अप आप यहां आप देख सकते हैं:एलिट ग्रुप एत्रिपुरा बनाम उड़ीसाबारिश की वजह से मैदान गीला रहा और तीसरे दिन टॉस तक संभव नहीं हो पाया। लगातार तीसरे दिन का खेल बारिश में धूल गया।बड़ौदा बनाम मुंबईबड़ौदा की टीम अपनी दूसरी पारी में 185 रन ही बना पाई। मुंबई को जीत के लिए 262 रन का टारगेट मिला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे। पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में 12 रन बना पाए।जम्मू-कश्मीर बनाम महाराष्ट्रमहाराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे। वे अभी भी 207 रन पीछे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 86 रन बनाए।सर्विसेज बनाम मेघालयमेघालय की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फॉलोऑन मिलने के बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक मेघालय ने 57 रन बनाते हुए अपने 6 विकेट खो दिए थे।एलिट ग्रुप Bहैदराबाद बनाम गुजरातहैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी में 334 रन पर सिमटी। इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म हैदराबाद की टीम अपनी दूसरी पारी में 201 रन पर ऑलआउट हो गई थी।हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंडउत्तराखंड की टीम अपनी पहली पारी में 299 रन पर ढेर गई थी। अब उसे फॉलोऑन मिला है।राजस्थान बनाम पुडुचेरीराजस्थान की टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 291 रन ही बना पाई। पुडुचेरी ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 207/6 का स्कोर बना लिया था।विदर्भ बनाम आंध्राइस मुकाबले को जीतने के लिए आंध्रा को 239 रनों की दरकरार है। वहीं विदर्भ को 9 विकेट चटकाने हैं।एलीट ग्रुप Cकेरल बनाम पंजाबपंजाब की टीम अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए। तीसरे दिन का खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 23 रन बनाए।उत्तर प्रदेश बनाम बंगालउत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 292 रन ही बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में बंगाल की टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। तीसरे दिन का खत्म होने तक उसने बिना कोई विकेट खोए 141 रन बना लिए थे।मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटकइस मुकाबले में दूसरे दिन मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। दिन का खेल खत्म तक MP ने 8 विकेट खोकर 425 रन बना लिए थे।एलीट ग्रुप Dछत्तीसगढ़ बनाम दिल्लीछत्तीसगढ़ की टीम अपनी पहली पारी में 343 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 33 रन बना लिए थे।तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्रतमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए। दूसरी पारी में सौराष्ट्र के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। तीसरे दिन का खत्म खत्म तक उसने 5 विकेट के नुकसान 35 रन बना लिए थे। पुजारा दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।चंडीगढ़ बनाम रेलवेइस मुकाबले को रेलवे की टीम ने 181 रन से जीत लिया।असम बनाम झारखण्डअसम अपनी पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए हुए असम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे।