5 खिलाड़ी जिन्होंने महिला क्रिकेटर्स को बनाया हमसफर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल 

क्रिकेटर्स
क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/utkarshaaa13, mstarc56)

5 Cricketers who married to Women Cricket players: अन्य देशों में क्रिकेट के अलावा कई दूसरे खेलों को भी लोग पंसद करते हैं, लेकिन भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट को लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि फैंस भारतीय क्रिकेटर्स हों या विदेशी क्रिकेटर्स, इनके बारे में जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इसी कड़ी में हम ऐसे ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट खेलने वाली लड़कियों को लंबे समय तक डेट करने के बाद अपना हमसफर बनाया। इस लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है।

Ad

इन खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेटर्स से की शादी

5. भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़

भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की घरेलू क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की। रुतुराज और उत्कर्षा दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 जून 2023 को शादी की थी। रुतुराज की पत्‍नी महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेलती हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं और 2015 से लेकर 2018 तक उन्‍होंने महाराष्‍ट्र वेस्‍ट जोन अंडर-19 और वेस्‍ट जोन अंडर-23 का प्रतिनिधित्‍व किया।

Ad

4. गाई डी अल्विस

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गाई डी अल्विस ने श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर रसांजलि सिल्वा से काफी समय तक डेट करने के बाद शादी की थी। आपको बता दें कि गाई डी अल्विस और रसांजलि दोनों अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।

3. डोनाल्ड तिरिपानो

जिम्बाब्वे के लिए 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज डोनाल्ड तिरिपानो ने जिम्बाब्वे महिला टीम की पूर्व कप्तान चिपो मुगेरी से शादी की। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। तिरिपानो अपनी नेशनल टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं।

2. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी। बता दें कि एलिसा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और मेग लैनिंग के संन्यास के बाद से तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान भी हैं।

1. रॉजर प्राइडॉक्‍स

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रॉजर प्राइडॉक्‍स ने अपने से डेढ़ साल बड़ी रूथ वेस्‍टब्रूक से शादी की थी। वेस्टब्रूक इंग्‍लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेल चुकी हैं और उनका इंटरनेशनल करियर अपने पति की तुलना में अधिक लंबा चला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications