'विराट कोहली की जगह लेना...',युवा बल्लेबाज ने नंबर 3 की पोजिशन को लेकर दी प्रतिक्रिया, एम एस धोनी का भी किया जिक्र

ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया
ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया

Ruturaj Gaikwad on Replacing Virat Kohli in T20I : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 टीम में विराट कोहली की जगह लेने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह लेना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़ ने एम एस धोनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स में वो धोनी को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं, उसी तरह इंडियन टीम में विराट कोहली को नहीं कर सकते हैं।

Ad

दरअसल विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। वेस्टइंडीज में टी2 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है। विराट कोहली के संन्यास के बाद जिम्बाब्वे टूर पर ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

विराट कोहली और एम एस धोनी की जगह लेना आसान नहीं - ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली थी। उनसे जब विराट कोहली की जगह लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

ये बहुत बड़ा टॉपिक है और इस बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है। विराट कोहली से तुलना करना या उनकी जगह भरना बहुत ही मुश्किल है। मैंने आईपीएल में भी ये चीज कही थी कि माही भाई की जगह लेना भी काफी कठिन है। आप अपना खुद का करियर और अपना गेम खेलना चाहते हैं। अभी मेरी यही प्राथमिकता है कि सिर्फ एक मैच पर फोकस करो और अपनी टीम को जीत दिलाओ। आप ये सुनिश्चित करिए कि ज्यादातर मैचों में टीम को जीत मिले।
Ad

विराट कोहली ने युवा प्लेयर्स को सौंपी थी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे टूर के लिए युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है और विराट कोहली ने भी संन्यास के वक्त यही बात कही थी। उन्होंने कहा था,

अब युवा खिलाड़ियों का समय है कि वो टी20 टीम को आगे लेकर जाएं। आईपीएल में यंग प्लेयर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से मुझे कोई शक नहीं है कि ये खिलाड़ी भारतीय झंडा हमेशा ऊपर रखेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications