Akash Deep in Team India playing 11 Pune Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाज भारतीय टीम ने उतारे थे। इससे पहले कानपुर में आकाशदीप को मौका दिया गया था। आकाशदीप का अब तक का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा भी है। सिराज के लगातार फ्लॉप साबित होने के बाद अब आकाशदीप को प्लेइंग 11 में वापस लाए जाने की मांग हो रही है। पुणे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने एक बड़ी अपडेट दे दी है।शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं आकाशदीप - रयान टेन डेशकाटेआकाशदीप को जब बेंगलुरु टेस्ट में मौका नहीं मिला था तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल पूछे गए थे। आकाश की गेंदबाजी को मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से मिलता-जुलता माना जाता है, क्योंकि वह भी लेंथ को हार्ड हिट करते हैं और उनके प्लेइंग 11 में वापसी पर रयान टेन डेशकाटे ने जानकारी दी है। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में तो हम निश्चित तौर पर ढेर सारे तेज गेंदबाज लेकर जाएंगे और किसी समय पर उन्हें मैच खेलने का समय भी चाहिए होगा। टेस्ट के बीच में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है, लेकिन एक बात सच है कि वह बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके प्लेइंग 11 में वापसी करने में अधिक समय नहीं बचा है। इसकी निर्भरता इस बात पर है कि पिच कैसी मिलेगी और हम यहां कितने तेज गेंदबाज उतारना पसंद करेंगे।"