भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कई पूर्व दिग्गज हाल ही में अमेरिका में आयोजित यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एस श्रीसंत ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे क्रिस गेल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। वहीं इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने 28 अगस्त को क्रिस गेल (Chris Gayle) की जमकर तारीफ की है। श्रीसंत ने गेल को कहा यू हीं चमकते रहो।श्रीसंत ने की क्रिस गेल की जमकर तारीफभारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से क्रिस गेल के साथ वीडियो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है। श्रीसंत ने कहा कि ‘बहुत बहुत धन्यवाद बिग मैन, आप सर्वश्रेष्ठ हैं। आपने कई लोगों को प्रेरित किया है और अभी भी इसे जारी रखे हुए हैं। आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान मेरे भाई। चमकते रहो और प्रेरणा देते रहो।’ श्रीसंत और क्रिस गेल यूएस टी10 लीग में मॉरिसविले यूनिटी टीम के साथ खेल रहे थे। इस टीम की कप्तानी हरभजन सिंह के हाथों में थी। हरभजन सिंह की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में मिला-जुला रहा और ग्रुप स्टेज में तीन जीत और इतनी ही हार के साथ मॉरिसविल यूनिटी प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर रही। View this post on Instagram Instagram Postक्रिस गेल और श्रीसंत की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में टेक्सॉस चार्जेस से आठ विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। श्रीसंत ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह मॉरिसविल यूनिटी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस टूर्नामेट में नौ विकेट अपने नाम किया था। वहीं गेल के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा और वह चार मैचों में सिर्फ 51 रन बना सके थे। आपको बता दें कि यूएस मास्टर्स टी10 लीग का खिताब टेक्सास चार्जस ने अपने नाम किया।