'अफगानिस्तान को अभी भी क्रैंप है...',सेमीफाइनल मैच में खराब बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी हुई बुरी तरह फ्लॉप
अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी हुई बुरी तरह फ्लॉप

South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका।

Ad

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की तरफ से कोई भी फुटवर्क नहीं देखने को मिला। सभी खिलाड़ी डरे सहमे से सिर्फ अपनी जगह पर खड़े होकर खेलते हुए नजर आए। अफगानिस्तान की इस खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

अफगानिस्तान की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

अफगानिस्तान की टीम अभी भी क्रैंप से जूझ रही है। बल्लेबाजों की तरफ से कोई भी फुटवर्क नहीं देखने को मिल रहा है।
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था लेकिन उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले ओवर से ही साउथ अफ्रीका के पेसर्स के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज दबाव में आ गए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से फ्लॉप रहा। गुलबदीन नायब ने सिर्फ 9 रन बनाए और अजमतुल्लाह ओमरजई 10 रन बनाकर आउट हुए। ओमरजई अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान की बैटिंग कितनी खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी खाता तक नहीं खोल सके। करीम जनत और कप्तान राशिद खान ने 8-8 रन बनाए।

अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मार्को यानसेन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा ने 14 रन देकर 2 और एनरिक नॉर्ट्जे ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तबरेज शम्सी ने भी अपनी स्पिन का जलवा दिखाते हुए सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications