साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup में किया अद्भुत कारनामा, टीम इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास

दक्षिण अफ्रिका बांग्लादेश को 4 रन से हराया (Photo: ICC)
दक्षिण अफ्रिका बांग्लादेश को 4 रन से हराया (Photo: ICC)

South Africa lowest target successfully defended in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रोटियाज टीम ने आखिरी गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में एक इतिहास भी रचा।

Ad

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका अब सबसे छोटे टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली टीम बन गई है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 113/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 109/7 का स्कोर ही बना पाई।

श्रीलंका और भारत के नाम दर्ज था संयुक्त रूप से रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटे टारगेट का सफलतापूर्व बचाव करने के मामले में श्रीलंका और भारत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे लेकिन अब ये दोनों दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 के टारगेट का बचाव करते हुए 59 रन से जीत दर्ज की थी।

वहीं, भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप के 19वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 119 का स्कोर बनाया था। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को आसानी से जीतकर इतिहास रचेगी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत 120 रन के टारगेट का सफलतापूर्व बचाव किया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 113/7 का स्कोर बना पाई थी।

Ad

अफगानिस्तान की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। 2016 में खेले गए टूर्नामेंट में उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन के टारगेट का बचाव बड़े शानदार तरीके से किया था। इस टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 117/8 का स्कोर बना सकी थी और अफगान टीम ने 6 रन से जीत हासिल की थी।

पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड ने 2016 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विरुद्ध 127 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 47 रन से जबरदस्त जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications