दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बीते दिन (1 फरवरी) किम्बर्ली में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने मेजबानों को 59 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर मोइन अली (Moin Ali) ने एक नया शॉट इजात करने का प्रयास किया जिसमें वो पूरी तरफ से विफल साबित हुए। उनके इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, मैच मैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। डेविड मलान और जोस बटलर की उम्दा शतकीय पारियों के अलावा मोइन अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन बनाये। अपनी पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 44वें ओवर में तबरेज शम्सी की चौथी गेंद पर स्विच करके एक हाथ से उल्टी दिशा में शॉट लगाने का प्रयास किया, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए। मोइन के इस नए शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।आप भी यह देखें वीडियो:Melissa Story@melissagstoryCricket is basically rounders right?108284Cricket is basically rounders right? https://t.co/LA8x4MgZM7तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दी मातइस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 14 के स्कोर तक अपने तीन बहुमूल्य विकेट खो दिए थे। यहाँ से डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई। मलान (118) और बटलर (131) की शतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 346/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में अफ्रीकी टीम 43.1 ओवरों में 287 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला हार गई। हालाँकि, सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से कब्जा किया।