SA vs IND: भारत के हाथों पहले वनडे में मिली शर्मनाक शिकस्‍त के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान ने बड़ी गलती का किया खुलासा

एडेन मार्करम ने पहले वनडे में हार के लिए बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया (Photo Courtesy - X)
एडेन मार्करम ने पहले वनडे में हार के लिए बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया (Photo Courtesy - X)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को रविवार को भारत (India Cricket Team) के हाथों पहले वनडे में 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम केवल 27.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने पहले वनडे में हार के लिए अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया है। मार्करम ने कहा कि शुरुआत से ही साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन उनके बल्‍लेबाज ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।

एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा, 'मुश्किल मैच था। हम पहले बल्‍लेबाजी करके बड़ा स्‍कोर बनाना चाहते थे। भारत के गेंदबाजी आक्रमण को श्रेय देना होगा, जिसने मूवमेंट का पूरा लाभ उठाया। हमें क्रीज पर जमने और साझेदारी बनाने की जरुरत थी। शुरुआत से ही गलती रही और फिर हम वापसी नहीं कर सके।'

एडेन मार्करम ने स्‍वीकार किया कि उनसे पिच का मिजाज समझने में चूक हुई। उन्‍होंने कहा, 'हमने उम्‍मीद की थी कि कुछ देर क्रीज पर जमने के बाद सब ठीक हो जाएगा। आमतौर पर दिन के मुकाबलों में गेंदबाजों को शुरुआती 5-7 ओवर में मदद मिलती है। हम पहले भी ऐसा देख चुके हैं। मगर इस मैच में लंबे समय तक गेंदबाजों को मदद मिली और हम क्रीज पर नहीं जमे व साझेदारी नहीं कर सके।'

मार्करम से पूछा गया कि मुश्किल परिस्थितियों से निकलने का आम तरीका क्‍या आक्रामक बल्‍लेबाजी करना है? इस पर प्रोटियाज कप्‍तान ने जवाब दिया, 'कहना मुश्किल है। मेरे ख्‍याल से यह व्‍यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर करता है। जब आप क्रीज पर होते हैं तो खुद पर ध्‍यान देते हुए जोड़ीदार से बात करते हैं। हम खिलाड़‍ियों को सकारात्‍मक रहने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं, लेकिन साथ ही स्‍मार्ट विकल्‍प चुनते हैं।'

मार्करम से अंत में पूछा गया कि क्‍या आप दोबारा पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद करेंगे तो दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने कहा, 'हमें देखना होगा, शायद नहीं। (मुस्‍कुराते हुए)।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications