शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद इंग्लैंड में जाकर भी ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। इस बीच उनको दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट (SA vs IND) की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ठाकुर का कहना है कि वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह यहाँ भी उस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं।बीसीसीआई डॉट टीवी पर रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में शार्दुल ठाकुर ने कहा कि मैं इस तरफ देख रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि यह दक्षिण अफ्रीका में भी आएगा क्योंकि मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं, दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी।ठाकुर ने यह भी कहा कि मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिहाज से अपने खेल की योजना बनाना पसंद करता हूं। जब मैं मैदान में उतरता हूं, तो मेरे लिए सब कुछ आत्मविश्वास के बारे में होता है। अगर आप सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं। इसलिए उस यॉर्कर को फेंकने के लिए मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए सबसे अलग है। शार्दुल ठाकुर का यही लक्ष्य है कि वह हर मैच में टीम की जीत में अपना योगदान दे।BCCI@BCCIOn an otherwise gloomy day in Centurion, here's something to brighten up your feed 👌🙂Of dance moves, comebacks and more - here's a fun Walk & Talk, featuring @ashwinravi99 & @imShard. 👍 👍 - By @28anandFull video 🔽 #TeamIndia #SAvINDbit.ly/3EsSvZD7:45 AM · Dec 27, 202167271466On an otherwise gloomy day in Centurion, here's something to brighten up your feed 👌🙂Of dance moves, comebacks and more - here's a fun Walk & Talk, featuring @ashwinravi99 & @imShard. 👍 👍 - By @28anandFull video 🔽 #TeamIndia #SAvINDbit.ly/3EsSvZD https://t.co/LwR8ndGjLCशार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी उचित योगदान दिया है। इंग्लैंड में उन्होंने बल्ले से भी उम्दा खेल दिखाया था। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उनको टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। पहले दिन केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो पाया।