SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित शर्मा के खास क्‍लब में हुए शामिल

South Africa India Cricket
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ा

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने गुरुवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 106 रन के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की। जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई।

Ad

भारतीय टीम की जीत के नायक कप्‍तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्‍होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ा। वाकई, टी20 प्रारूप में आते ही सूर्यकुमार यादव का अंदाज एकदम बदल जाता है। सूर्या जब बल्‍लेबाजी करने आए, तब भारतीय टीम 29 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपना निराला अंदाज अपनाया और केवल 55 गेंदों में सात चौके व आठ छक्‍के की मदद से सैकड़ा जड़ दिया।

सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली है। सूर्या बतौर कप्‍तान टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। रोहित शर्मा ने कप्‍तान रहते हुए दो टी20 इंटरनेशनल शतक जमाए।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने मात्र 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 118 रन बनाए थे। भारत ने 22 दिसंबर 2017 को खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई और भारत ने 88 रन के विशाल अंतर से यह मैच जीता।

इसके बाद रोहित शर्मा ने 2018 में लखनऊ में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्‍तान अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया। 6 नवंबर 2018 को इकाना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 195 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 8 चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। इस तरह भारत ने 71 रन के अंतर से मैच जीता।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले कप्‍तान

  • 118 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
  • 111* - रोहित शर्मा बनाम वेस्‍टइंडीज, लखनऊ, 2018
  • 100 - सूर्यकुमार यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग, 2023

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications