SA20 2024 में शामिल 6 टीमों के पूरे स्क्वाड की जानकारी, फाफ डू प्लेसी और कगिसो रबाडा समेत कई बड़े नाम आएंगे नजर 

SA20 2024 में शामिल सभी टीमों के कप्तान और टूर्नामेंट के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ
SA20 2024 में शामिल सभी टीमों के कप्तान और टूर्नामेंट के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 लीग SA20 के दूसरे संस्करण की शुरुआत 10 जनवरी से होने वाली है और फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट में इस बार भी 6 टीमें ही नजर आएंगी और उनके बीच 30 लीग मुकाबले खेले जायेंगे, इसके बाद प्लेऑफ स्टेज की शुरुआत होगी। इस टी20 लीग का पहला संस्करण सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया था और उसके ऊपर ख़िताब की रक्षा करने का दबाव होगा।

Ad

SA20 ने अपने उद्धघाटन संस्करण में काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी और दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड को उम्मीद है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले। दूसरे संस्करण में भी कई बड़े नाम शामिल हैं, जिससे फैंस का रोमांच बढ़ने की उम्मीद है।

आइये नजर डालते हैं SA20 2024 में शामिल सभी 6 टीमों के स्क्वाड पर:

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्करम (कप्तान), टॉम एबल, ओटनील बार्टमैन, टेम्बा बावुमा, लियाम डॉसन, सारेल एरवी, अया जीकमाने, साइमन हार्मर, जॉर्डन हरमन, मार्को यानसेन, पैट्रिक क्रूगर, डेविड मलान, एडम रॉसिंगटन, कालेब सेलेका, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, बेयर्स स्वानपोल, डेनियल वॉरॉल

प्रिटोरिया कैपिटल्स: वेन पार्नेल (कप्तान), मैथ्यू बोस्ट, कार्बिन बॉश, ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल, थ्यूनिस डी ब्रुइन, डेरिन डुपाविलॉन, कोलिन इंग्राम, विल जैक्स, सेनुरन मुथुसामी, जेम्स नीशाम, मिगेल प्रिटोरियस, आदिल रशीद, राइली रूसो, फिल साल्ट, पॉल स्टर्लिंग, तियान वान वुरेन, काइल वेरेन, हार्डस विलजोएन

जोबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), मोईन अली, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्ज़ी, सैम कुक, ल्यूस डू प्लॉय, डोनोवान फरेरा, दय्यन गलीम, रीजा हेंड्रिक्स, रोनन हरमन, ज़ाहिर खान, वेन मैडसन, सिबोनेलो मखान्या, आरोन फांसिगो, रोमारियो शेफर्ड, काइल सिमंडस, इमरान ताहिर, डेविड वीजे, लिज़ाड विलियम्स

डरबन सुपरजायंट्स: केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, मैथ्यू ब्रीटज़के, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, हेनरिक क्लासेन, काइल मेयर्स, वियान मुल्डर, नवीन-उल-हक़, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ड्वेन प्रिटोरियस, भानुका राजपक्षे, जैसन स्मिथ, जेजे स्मिट्स, प्रेनलन सुब्रयेन, रीस टॉपली

एमआई केपटाउन: किरोन पोलार्ड (कप्तान), टॉम बैंटन, क्रिस बेंजामिन, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करन, कॉनर एस्टरहुइज़न, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डुआन यानसेन, थॉमस कैबर, जॉर्ज लिंडे, लियाम लिविंगस्टोन, डेलानो पोटगिएटर, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ग्रांट रूलोफसेन, ओली स्टोन, नुवान तुषारा, रसी वैन डर डुसेन, नीलन वैन हीरडेन

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर (कप्तान), जोस बटलर, फेरिस्को एडम्स, फैबियन एलन, बीजोर्न फॉर्टुइन, एवन जोंस, विहान लुबे, कीथ डजियन, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, एनकाबा पीटर, जेसन रॉय, तबरेज शम्सी, लोरकान टकर, जॉन टर्नर, माइकल वैन ब्यूरेन, डैन विलास, कोडी युसूफ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications