SA20 2025 में भाग ले रही सभी 6 टीमों के स्क्वाड, दिनेश कार्तिक, फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर जैसे दिग्गज भी शामिल

Photo Credit: X@SA20_League
Photo Credit: X@SA20_League

SA20 2025 All Teams full Squad: भारत की विश्व प्रसिद्ध टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में भी एक टी20 लीग शुरू हुई है, जिसे फैंस SA20 लीग के नाम से जानते हैं। SA20 लीग के अब तक 2 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसे फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला है। SA20 का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा। पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच खेला जाना है। वहीं, फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाना है।

Ad

इस मेगा लीग में दक्षिण अफ्रीका के अलावा कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं। 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। आइए एक नजर SA20 2025 के लिए सभी 6 टीमों के स्क्वाड पर डालें।

SA20 2025 के लिए भी टीमों का स्क्वाड:

Ad

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

एडेन मार्करम (कप्तान), जैक क्रॉली, रूलोफ वैन डेर मेरवे, जॉर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, ट्रिस्टन स्टब्स, क्रेग ओवरटन, लियाम डॉसन, मार्को यानसेन, बेयर्स स्वानपेल, ओटनील बार्टमैन, कालेब सेलेका, टॉम एबेल, साइमन हार्मर, एंडिले सिमलेन, डेविड बेडिंघम, ओकुहले सेले, डेनियल स्मिथ, और रिचर्ड ग्लीसन।

एमआई केप टाउन

राशिद खान (कप्तान), कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अजमतुल्लाह उमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, रासी वेन डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन, कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीजा हेंड्रिक्स, डेन पीड्ट, ट्रिस्टन लुस।

डरबन सुपर जायंट्स

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, नूर अहमद, हेनरिक क्लासेन , जॉन-जॉन स्मट्स, वियान मुल्डर, जूनियर डाला, ब्रैंडन किंग, नवीन-उल-हक, केन विलियमसन, क्रिस वोक्स, प्रेनेलन सुब्रायन, मैथ्यू ब्रीट्जके, जेसन स्मिथ, ब्राइस पार्सन्स, मार्कस स्टोइनिस, शमर जोसेफ और सीजे किंग।

प्रिटोरिया कैपिटल्स

राइली रूसो (कप्तान), एनरिक नॉर्टजे, जिमी नीशम, विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, लियाम लिविंगस्टोन, विल स्मीड, मिगेल प्रिटोरियस, काइल वेरिन, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, सेनुरान मुथुसामी, डेरिन डुपाविलॉन, स्टीव स्टोक, मार्क्स एकरमैन, तियान वैन वुरेन, काइल सिमंड्स, कीगन लायन-कैशेट।

जोबर्ग सुपर किंग्स

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), लेउस डी प्लॉय, इवान जोन्स, सिबोनेलो मखान्या, विहान लुब्बे, मोइन अली, डेविड विसे, जेपी किंग, जॉनी बेयरस्टो, डेवोन कॉनवे, डोनोवन फरेरा, मथीशा पथिराना, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोट्जिया, डग ब्रेसवेल, ब्यूरन हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, महेश तीक्ष्णा, हार्डस विलोजेन।

पार्ल रॉयल्स

डेविड मिलर (कप्तान), क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, मिशेल वान ब्यूरेन, कीथ डडगिन, एंडिले फेहलुकवायो, कोडी यूसुफ, नकाबा पीटर, जॉन टर्नर, दयान गैलीम, रुबिन हरमन, जैकब बेथेल, दीवान मरैस, मुजीब उर रहमान, सैम हैन, जो रूट और दिनेश कार्तिक.

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications