SA20 2025 Updated Points Table: SA20 2025 में 27 जनवरी को मौजूदा सीजन का 23वां मैच पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया, जिसमें पार्ल की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह पार्ल रॉयल्स की पिछले छह मैचों में छठी जीत रही, वहीं डरबन सुपर जायंट्स को सीजन में अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के नतीजे के बाद टीमों की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। पार्ल रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है, वहीं डरबन सुपर जायंट्स अंतिम स्थान पर काबिज है।इस आर्टिकल में हम आपको SA20 2025 के 23वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताएंगे। इन दोनों लिस्ट में भी मैच दर मैच फेरबदल होता रहता है।SA20 2025 के 23वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल1) पार्ल रॉयल्स- 8 मैच, 7 जीत, 1 हार, 28 अंक2) एमआई केप टाउन- 7 मैच, 4 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 21 अंक3) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 19 अंक4) जोबर्ग सुपर किंग्स- 7 मैच, 3 जीत, 3 हार, 1 बेनतीजा, 15 अंक5) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 7 मैच, 1 जीत, 4 हार, 2 बेनतीजा, 9 अंक6) डरबन सुपर जॉयंट्स- 9 मैच, 1 जीत, 6 हार, 2 बेनतीजा, 8 अंकSA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 8 मैच, 301 रन (दो अर्धशतक)2) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 8 मैच, 279 रन (तीन अर्धशतक)3) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन)- 7 मैच, 252 रन (एक अर्धशतक)4) एडेन मारक्रम (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 8 मैच, 243 रन (दो अर्धशतक)5) केन विलियमसन (डरबन सुपर जायंट्स) - 7 मैच, 211 रन (दो अर्धशतक)SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज1) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 8 मैच, 13 विकेट (6.75 इकॉनमी)2) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 8 मैच, 12 विकेट (6.12 इकॉनमी)3) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 8 मैच, 11 विकेट (7.46 इकॉनमी)4) नूर अहमद (डरबन सुपर जायंट्स)- 9 मैच, 10 विकेट (7 इकॉनमी)5) लियाम डॉसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 7 मैच, 9 विकेट (6.10 इकॉनमी)