सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। जोहांसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर टाइटल पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस टार्गेट को 16.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रिटोरिया कैपिटल्स को फिल साल्ट और कुसल मेंडिस ने अच्छी शुरूआत दिलाई। कुसल मेंडिस ने 19 गेंद पर 21 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। राइली रूसो ने 11 गेंद पर 19 रन बनाए, कोलिन इन्ग्राम भी सिर्फ 17 रन ही बना सके और जिमी नीशम ने भी 19 रन ही बनाए। यही वजह रही कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 135 रन पर सिमट गई। सनराइजर्स की तरफ से रुलोफ वेन डर मर्व ने सिर्फ 31 रन देकर 4 विकेट लिए।सनराइजर्स की टीम ने आसानी से टार्गेट को किया हासिलटार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही टेंबा बवुमा के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद एडम रॉसिंग्टन और जॉर्डन हरमान ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रॉसिंग्टन ने सिर्फ 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 57 रन बनाए और हरमान ने 22 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कप्तान एडेन मार्करम ने भी 19 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम के जीत की राह आसान कर दी। इस तरह से सनराइजर्स ने आसानी से टार्गेट को हासिल कर लिया।Betway SA20@SA20_LeagueCHAMPIONS@SunrisersEC are the winners of the inaugural #Betway #SA20 The title is heading to Gqeberha@Betway_India461147CHAMPIONS‼️‼️‼️@SunrisersEC are the winners of the inaugural #Betway #SA20 🏆The title is heading to Gqeberha‼️@Betway_India https://t.co/ODHLNdtQke