"ध्यान भटकेगा, लेकिन करियर पर असर मत होने दो", सचिन तेंदुलकर ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को गुरुमंत्र

Neeraj
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Sachin Tendulkar advise to Indian cricketers: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम लगातार घेरी जा रही है। टीम के तमाम खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जब भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनकी तारीफों भी खूब होती हैं, लेकिन जैसे ही प्रदर्शन में कमी आती है आलोचक पूरी मुखरता के साथ टीम पर टूट पड़ते हैं। बीते शनिवार की रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अवार्ड समारोह का आयोजन मुंबई में हुआ। इसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। अवार्ड लेने के बाद सचिन ने भारतीय खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दिया और बताया कि कैसे उन्हें अपने करियर को सही लाइन पर रखना है।

Ad
Ad

सचिन ने अवार्ड सेरेमनी में कहा कि क्रिकेट के कारण ही इतने सारे लोग यहां इकट्ठा हुए हैं और उन्होंने इस खेल को अपने जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट भी बताया है।

उन्होंने कहा, हमारे पास बल्ला और गेंद है और अगर उस पर हमारी शॉलिड ग्रिप नहीं होगी या फिर हम अपनी ग्रिप खोने लगते हैं तो फिर आप अपने करियर पर भी अपनी ग्रिप खोना शुरू कर देते हैं। ध्यान भटकाने वाली चीजें होंगी, लेकिन इन्हें अपना करियर खराब मत करने दीजिए। जो भी हमारे पास है उसकी कद्र कीजिए और अपने खेल पर ध्यान दीजिए।

देश का नाम रोशन करना महत्वपूर्ण- सचिन तेंदुलकर

सचिन ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि जब सबने शुरुआत की होगी तो उनके पास कुछ नहीं रहा होगा फिर भी सभी ने किसी न किसी तरह मैनेज कर ही लिया है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल के साथ ही देश को भी आगे बढ़ाते रहने पर ध्यान देने को कहा।

उन्होंने कहा, जब हमारे पास सबकुछ है, तो उसका महत्व समझना और खेल को आगे बढ़ाने के साथ ही देश का नाम रोशन करने के लिए उचित तरीके से व्यवहार करना महत्वपूर्ण है। आप सभी वर्तमान क्रिकेटर हैं, आपमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है। बस वहां जाइए, अपना बेस्ट दीजिए और इस मौके का पूरा लाभ उठाइए। आपको तभी पता चलेगा जब आप क्रिकेट खेलना बंद कर देंगे, कि आप कुछ साल पहले कहां थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications