पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनका बेटा इमरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। सचिन भी उसी अंदाज में दिख रहे हैं। इमरान नहीं जानता क्या कर रहा है: इरफानइरफान पठान का तीन साल का बेटा इमरान इस वीडियो में सचिन के साथ बॉक्सिंग भी कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान ने लिखा है कि - इमरान नहीं जानता कि वह क्या कर रहा है... जब वह बड़ा होगा तब जानेगा कि उसके क्या किया है।ये भी पढे़ं: IPL 2020: 4 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं#Imran didn’t realise what he did 🤭 he will when he grows up... #boxing @sachin_rt paji😇 pic.twitter.com/RL81yBoYmX— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 8, 2020सचिन के साथ बॉक्सिंग कर रहा इमरानवीडियो में इमरान सचिन से पहले बॉक्सिंग करते दिख रहे हैं और फिर मास्टर ब्लास्टर के साथ अपनी हाइट भी नापते हैं। सचिन भी उसी के अंदाज मे प्रतिक्रिया देते हैं और वह बेंच पर खड़े इमरान से अपनी हाइट मापते हैं और फिर बॉक्सिंग करने के अंदाज में उनके साथ मस्ती करते हैं।फैंस ने बताया महान लम्हाइस वीडियो को जैसे ही इरफान पठान ने शेयर किया, यह जमकर वायरल होनी शुरु हो गई। फैंस ने इसे काफी पसंद किया और जूनियर पठान को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है। साथ ही कुछ फैंस ने तो इसे महान लम्हा भी बताया है।सचिन ने भी दिया ट्वीट का जवाबइस वीडियो के वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सचिन ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- इस बच्चे के साथ वक्त गुजारना हमेशा मजेदार रहता है। एक दिन तुम्हारे मसल्स मेरे और तुम्हारे पापा से ज्यादा बड़े होंगे इमरान। Always fun hanging out with littlekids. Your muscles will one day definitely be bigger and stronger than mine and your father’s, Imran. 😀 @IrfanPathan https://t.co/ZQvizqyXzv— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2020सचिन और इरफान ने साथ खेला था मैचबता दें, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान ने शनिवार को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में हिस्सा लिया था। कहा जा रहा है कि उसी मैच के बाद यह वीडियो बनाया गया है।