भारत के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series) में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने रायपुर पहुंचने की जानकारी दी।सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 मार्च से होगी। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। टूर्नामेंट की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर इसे बंद किया गया था।युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ही प्लेयर पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा "हम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं लेकिन अपनी भी सेफ्टी जरूर है, इसलिए मास्क पहनिए।"ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज खिलाड़ी जो अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए View this post on Instagram A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत की तरफ से कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और मनप्रीत गोनी जैसे प्लेयर हैं।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कार्यक्रम5 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स6 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड7 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स8 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स9 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स10 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स11 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स12 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स13 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स14 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स15 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स16 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स17 मार्च, सेमीफ़ाइनल 118 मार्च, सेमीफाइनल 221 मार्च, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 फाइनल।