महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, कई बॉलीवुड सितारे भी रहे मौजूद

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: x.com/coruptajxy,, instagram/devendra_fadnavis)

Sachin Tendulkar attended Maharashtra CM Oath Ceremony : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। महाराष्ट्र में उनको दूसरी बार सीएम बनने का मौका मिला है। एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में वह उपमुख्यमंत्री बने थे। सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी का मुख्यमंत्री बना है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के दिग्गजों के अलावा कई अन्य सितारे भी शामिल हुए हैं। बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट जगत से भी कई दिग्गज समारोह में नजर आए।

Ad

सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ शपथ-ग्रहण समारोह में पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन अपने रिटायरमेंट को पूरी तरह से एन्जाय कर रहे हैं। वह कई बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए दिखाई देते हैं।

Ad

पत्नी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। सचिन के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। वहां, मौजूद लोगों ने सचिन का स्वागत किया और उनसे खास बातचीत भी की। इसके अवाला वहां कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के साथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। तमाम बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Ad

कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का हिस्सा बने थे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां वह अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली से मिले। दोनों के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर अब इस दुनिया में नहीं हैं। काफी पहले उनका देहांत हो चुका है। शिवाजी पार्क, दादर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस मौके पर सचिन, कांबली, पारस माह्म्ब्रे, प्रवीण आमरे, संजय बांगर जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे। ये सभी आचरेकर के शिष्य रहे हैं। पहले तो कांबली, सचिन को पहचान नहीं पाए लेकिन जैसे ही पहचाना उनकी आंखों में चमक आ गई। सचिन भी अपने बचपन के दोस्त से काफी खुश नजर आ रहे थे। सचिन तेंदुलकर को देख विनोद कांबली अपनी सीट से उठकर मिलना चाह रहे थे लेकिन उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वह अपने जिगरी यार को गले लगा सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications