Sachin Tendulkar and his family viral video fans reactions: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह (20 नवंबर) 7 बजे से जारी है। विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक होगा। वहीं वोट डालने के लिए कई वीवीआईपी और क्रिकेट एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी मतदान केंद्र पहुंचे। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वोट डालने गए। इस दौरान वह अकेले नहीं, बल्कि अपने परिवार के दो खास सदस्यों के साथ नजर आए। सचिन तेंदुलकर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की और लोगों से वोट डालने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र से जुड़ी सुविधाओं के बारे में भी बात की। बेटी और वाइफ के साथ दिखे सचिन तेंदुलकरसचिन तेंदुलकर का मतदान के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन अपनी वाइफ अंजली और बेटी सारा के साथ पोलिंग बूथ पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ अन्य लोग भी दिख रहे हैं। लेकिन इस दौरान उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। वीडियो देख ज्यादातर फैंस अर्जुन का ही जिक्र कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने कमेंट कर लिखा कि सचिन सर आप हमे फोन करके वोट देने को कह रहे थे, आपका बेटा किधर है? वहीं एक अन्य कमेंट में फैन ने पूछा कि अर्जुन कहा है? ज्यादा कमेंट अर्जुन को लेकर ही देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो को viralbhayani के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है।सचिन तेंदुलकर के वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं। अर्जुन को साल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला था। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पारी में पांच विकेट भी झटके थे। वहीं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं। सारा ने अपनी मां की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है।