रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) को 33 रनों से हराकर लगातार दूसरे सीजन में खिताब पर कब्जा किया है। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय दिग्गजों ने मैदान पर खूब जश्न मनाया। इसके बाद जीत का जश्न देर रात में ड्रेसिंग रूम में भी मनाया गया।ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह युसूफ पठान और सचिन तेंदुलकर साथ खड़े हैं और ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे हैं। इसके बाद पूरा ड्रेसिंग रूम इनके साथ शामिल होकर तालियां बजाते हुए हल्ला मचाना शुरू कर देता है। देखते ही देखते टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ जीत के जश्न में झूमने लगते हैं। इरफान ने इस पोस्ट पर लिखा, 'बैग में एक और ट्रॉफी।'Irfan Pathan@IrfanPathanOne more trophy in the bag. @sachin_rt @iamyusufpathan #IndiaLegends4866255One more trophy in the bag. @sachin_rt @iamyusufpathan #IndiaLegends https://t.co/yj8ZvsZX6aइस वीडियो पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी रियेक्ट किया है। उन्होंने ताली बजाते हुए लोगों के समूह की GIF पोस्ट की है।लगातार दूसरे सीजन में इंडिया बनी चैंपियनपहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट खोकर 195 रन बनाए। इंडिया के सलामी बल्लेबाज नमन ने 71 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। वहीं कप्तान सचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए। इनके अलावा युवराज सिंह (19) और सुरेश रैना (4) जैसे बड़े नाम भी सस्ते में सिमट गए।बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। यही कारण रहा की पूरी टीम श्रीलंकाई टीम 19वें ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका से ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में इंडिया लीजेंड्स के विनय कुमार ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए।