Yuvraj Singh Surprise for Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए थे, इनमें से कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिनका टूट पाना लगभग नामुमकिन है। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ही वो पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। वनडे में सचिन को दोहरा शतक जड़े, आज 15 साल पूरे हो गए हैं। उस यागदार पारी को सेलिब्रेट करने के लिए युवराज सिंह ने कुछ खिलाड़ियों के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर को खास सरप्राइज दिया।सचिन तेंदुलकर को मिला बड़ा सरप्राइजबता दें कि 24 फरवरी, 2010 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्वालियर में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंदों पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे थे। सचिन की इस पारी की मदद से भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई थी। सचिन की ये पारी आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है।सोमवार को सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में जब वह पैड्स पहनकर इंडिया मास्टर्स के ड्रेसिंग रूम में एंट्री लेते हैं, तो वहां मौजूद सभी खिलाड़ी तालियों के साथ उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद युवराज भारतीय लीजेंड की उस 200* रनों की पारी के बारे में बोलते हुए कहते हैं, 'वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज। इनसे हमने सीखा है कि चाहे आप जितने भी बड़े बन जाएं, हमेशा हंबल रहो। पाजी, आप हमेशा हमारे लिए लीजेंड रहोगे।'इसके बाद सचिन केक कट करते हैं और युवी के चेहरे पर भी मलते हैं। इस वाकये के वीडियो को सचिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,ढेर सारे प्यार से भरा बढ़िया सरप्राइज। धन्यवाद टीम। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में खेल रहे हैं, जिसमें युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खेल रहे हैं।