Sachin Tendulkar instagram post on Women's day: आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के लिए खास बातें कही हैं। आपको दिखाते हैं सचिन तेंदुलकर की खास पोस्ट। सचिन तेंदुलकर ने महिला दिवस पर अपनी वाइफ और बेटी को डेडिकेट की पोस्टसचिन तेंदुलकर ने महिला दिवस के खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर है। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "यह मेरी दुनिया है, मैं बस इसमें जी रहा हूं! मेरे जीवन में अविश्वसनीय महिलाओं का आशीर्वाद है, जिनकी आत्मा और शक्ति मुझे मार्गदर्शन करती है। आज, मैं उनका और उन सभी महिलाओं का जश्न मनाता हूं जो हमें प्रेरित करती हैं, हमारा समर्थन करती हैं और जीवन को संजोने लायक बनाती हैं! महिला दिवस की शुभकामनाएं!" View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी इस पोस्ट को दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी रिएक्ट किया है। गीता बसरा ने सचिन तेंदुलकर की पोस्ट को लाइक किया है।खास मौके पर जरुर पोस्ट शेयर करते हैं सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन खास मौकों पर वह पोस्ट जरूर शेयर करते हैं। सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके इंस्टाग्राम पर 50.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, सारा तेंदुलकर की बात करें तो वह मॉडलिंग में करियर बना रही हैं और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं। सारा तेंदुलकर ने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है। अंजलि बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने मुंबई के जेजे अस्पताल में काम किया है। हालांकि, उन्होंने अपने परिवार, अपने पति और बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नौकरी से ज्यादा अपनी बेटी और बेटे की परवरिश को अहम समझा और उसी में अपना पूरा समय दिया।