Sachin Tendulkar instagram post fans comment: सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान में अपने हुनर से इस खेल का भगवान बनने का दर्जा हासिल किया। फैंस के दिल में बसने वाले सचिन क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर तो हैं ही, वहीं कई बार सोशल मीडिया पर भी सचिन की दरियादिली देखने को मिली है। सचिन तेंदुलकर बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं, उन्हें मंहगी कारों का भी बेहद शौक है। महंगी से मंहगी गाड़ियां उनके घर के गैराज में मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोसचिन तेंदुलकर ने रविवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सचिन एथलीट्स का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन रास्ते में रुककर अपनी कार से उतरते हैं और एथलीट्स को हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उनके साथ तस्वीर भी खिंचवा रहे हैं। फैंस सचिन के वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो पर हजारों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। सचिन के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि जब आपको अचानक सड़क पर भगवान दिख जाएं। वहीं एक फैन ने लिखा कि उनका सम्मान देखिए! सबसे भाग्यशाली लोग। अरबों लोगों के लिए प्रेरणा बनने के लिए सचिन को धन्यवाद।सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sachintendulkar)सोशल मीडिया पर 49.5 मिलियन फॉलोअर्ससचिन तेंदुलकर खास मौकों पर सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। सचिन के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। वहीं उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के 49.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि कई क्रिकेटर्स से कहीं ज्यादा है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बना रही हैं।