"आपको भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनते देख अच्‍छा लगा", सचिन तेंदुलकर ने युवा क्रिकेटर की जमकर तारीफ की

सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की
सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिये भारतीय (India Cricket team) बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शुभकामनाएं दी, जिन्‍होंने कानपुर में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट में अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाया।

Ad

श्रेयस अय्यर टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्‍लेबाज बने। ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में दूसरे दिन के पहले सेशन में अय्यर ने 157 गेंदों में शतक पूरा किया। अय्यर अब लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, एजी कृपाल सिंह, अब्‍बास अली बैग, हनुमंत सिंह, गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ, सुरेंदर अमरनाथ, मोहम्‍मद अजहरूद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्‍वी शॉ के क्‍लब में जुड़ गए हैं, जिन्‍होंने अपनी पहली पारी में शतक जमाए।

ध्‍यान देने वाली बात है कि श्रेयस अय्यर कानपुर में डेब्‍यू टेस्‍ट शतक जमाने वाले विश्‍वनाथ के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 26 साल के अय्यर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'श्रेयस अय्यर आपके टेस्‍ट करियर की शानदार शुरूआत हुई। आपको सफेद ड्रेस में भारतीय टीम का हिस्‍सा बनकर देखकर खुशी हुई। शुभकामनाएं।'

श्रेयस अय्यर का खास डेब्‍यू

अय्यर ने अब शॉ और रोहित शर्मा (2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहला शतक बनाने के लिए मुंबई के बल्लेबाजों की हैट्रिक पूरी की है। वह वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्‍वी शॉ के बाद इस शताब्‍दी में टेस्‍ट डेब्‍यू पर शतक जमाने वाले छठे भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

अय्यर 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्‍के की मदद से 105 रन बनाकरआउट हुए। भारतीय टीम की पहली पारी 345 रन पर ऑलआउट हुई। न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 5 विकेट लिए। काइल जेमिसन ने तीन विकेट लिए। न्‍यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 57 ओवर में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं। न्‍यूजीलैंड की टीम अभी भारत से 216 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications