सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, पत्नी और बेटी भी साथ आईं नजर; फैंस को खली अर्जुन की कमी 

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/sachintendulkar)

Fan trolled Sachin Tendulkar for Arjun Tendulkar : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन अपने समय को अपने हिसाब से उपयोग कर रहे हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी खूब नजर आते हैं।

Ad

हाल ही में, सचिन तेंदुलकर ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्होंने इस मुलाकात की झलक अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की है। सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की इस मुलाकात के बाद फैंस सचिन को अर्जुन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी को लेकर पूछ रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ की राष्ट्रपति से मुलाकत

शुक्रवार दोपहर सचिन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर भी हैं। हालांकि, इस खास मौके पर उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर उनके साथ नजर नहीं आए। सचिन ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक अतिथि कक्ष में रहना एक सम्मान की बात है, जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्वारा गर्मजोशी और आतिथ्य प्रदान किया गया। द्रौपदी मुर्मू जी ने इस यात्रा को खास बना दिया।

Ad

रात के खाने पर हार्दिक बातचीत से लेकर इतिहास के गलियारों में घूमने तक, हर पल बेहद व्यक्तिगत महसूस हुआ। इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, यह एक खूबसूरत पहल है, जो सार्थक बातचीत को बढ़ावा देती है और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। कुछ अनुभव हमेशा आपके साथ रहते हैं, और यह उनमें से एक था। इसकी भव्यता और विरासत को देखने के लिए हर किसी को राष्ट्रपति भवन का दौरा करना चाहिए। फैंस सचिन के इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं और अपने मन की बात भी कह रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sachintendulkar)
सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sachintendulkar)

इसी कड़ी में पोस्ट पर अर्जुन तेंदुलकर से जुड़े कमेंट देखने को मिले। हालांकि, राष्ट्रपति भवन के दौरे के वक्त अर्जुन परिवार के साथ नजर नहीं आए, जिस पर तंज कसते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा, "अर्जुन तेंदुलकर को द्रौपदी मुर्मू से मिलाने नहीं ले गए", वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट में लिखा, "अर्जुन को तो सौतेला ही बना दिया"।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications