3 भारतीय बल्लेबाज जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए हैं रन आउट, एक ने 50 का आंकड़ा किया पार 

Indian Sports And Fitness - Source: Getty
Indian Sports And Fitness - Source: Getty

Indian players most times run out: क्रिकेट के मैदान में एक बल्लेबाज के आउट होने के कई तरीके हैं। जिसमें सामान्य रूप से बोल्ड, कैच, स्टंप के साथ ही रन आउट भी होता रहता है। इन आउट होने के तरीको में रन आउट सबसे दुर्भाग्यशाली माना जाता है। किसी भी बल्लेबाज के लिए रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाना हमेशा ही चुभता है। क्योंकि ये वो तरीका है जिससे कोई बल्लेबाज आउट नहीं होना चाहता है।

Ad

वैसे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रन आउट भी क्रिकेट का ही एक अहम हिस्सा है। वर्ल्ड क्रिकेट के कई बल्लेबाज हैं जिन्हें रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाते हुए अक्सर ही देखा जाता रहा है। वहीं बात भारत के दृष्टिकोण से बात करें तो रन आउट से विकेट गंवाने वाले बल्लेबाजों की एक लंबी लिस्ट है। जहां एक से एक दिग्गज शामिल हैं। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 3 बल्लेबाज जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए हैं रन आउट।

Ad

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 39 बार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन किसी पहचान के मोहताज नहीं रहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर भले ही एक काले धब्बे के साथ खत्म हुआ। लेकिन इस बल्लेबाज ने बहुत ही खास छाप छोड़ी है। अजहर ने बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी में कमाल किया है। वो 1985 से 2000 तक अपने इंटरनेशनल करियर में 39 बार रन आउट हुए।

2. सचिन तेंदुलकर- 43 बार

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड शहंशाह सचिन तेंदुलकर ने एक से एक यादगार कारनामें किए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कई अभूतपूर्व कमाल किए हैं। सचिन जिस तरह से बड़े ऐतिहासिक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराते हैं। उसी तरह से उनके करियर में रन आउट होने का भी रिकॉर्ड है। वो भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। वो 1989 से 2013 तक अपने करियर में 43 बार रन आउट हुए हैं।

1. राहुल द्रविड़- 53 बार

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ क्रिकेट के मैदान में वो दीवार माने जाते रहे हैं जो बहुत ही मजबूती से टिकी रही। लेकिन द्रविड़ भी कई बार रन आउट हुए हैं। राहुल अपने करियर में कई बड़े कीर्तिमान करने में कामयाब रहे। लेकिन साथ ही वो रन आउट के रूप में भी बहुत आगे रहे हैं। भारत के लिए ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में द्रविड़ सबसे ज्यादा 53 बार रन आउट का शिकार बने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications