रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) की जीत के बाद टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो इस टूर्नामेंट में जीत मिलने के बाद काफी खुश हैं।सचिन तेंदुलकर ने जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने टीम के सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की और कहा "मैं इस वक्त चांद पर हूं।"ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के पहले हाफ से बाहर View this post on Instagram A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को हरायाइंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में 14 रनों से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स की टीम 20 ओवरों में 167-7 का स्कोर ही बना पाई।इंडिया लेजेंड्स की जीत में युवराज सिंह, यूसुफ पठान का सबसे अहम योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल स्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। युवी ने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, तो यूसुफ पठान ने 36 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62* रन बनाए। यूसुफ पठान और इरफान पठान ने गेंद के साथ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और अहम मौकों पर 2-2 विकेट लिए।इंडिया लेजेंड्स की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। भारतीय टीम ने कई दिग्गज टीमों को इस टूर्नामेंट के दौरान हराया।ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ पांचवे टी20 में मिली हार के बाद इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान