सचिन तेंदुलकर को मिली भारत की कप्तानी, लारा और कैलिस जैसे दिग्गजों का भी दिखेगा जलवा 

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग इवेंट के दौरान सभी टीमों के कप्तान (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग इवेंट के दौरान सभी टीमों के कप्तान (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Sachin Tendulkar set to lead India in International Masters League: हाल ही में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की घोषणा हुई थी और अब इसमें शामिल सभी टीमों के नाम तथा उनके कप्तानों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस लीग में भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के रूप में कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी। भारत की कप्तानी दिग्गज सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है। वहीं, इयोन मोर्गन को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है, जबकि ब्रायन लारा को वेस्टइंडीज की कमान मिली है।

Ad

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया को लीड करेंगे, जबकि जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस तरह फैंस को कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से कप्तानी के मोर्चे पर देखने का मौका मिलेगा। लीग का पहला संस्करण 17 नवंबर से 8 दिसंबर, 2024 तक खेला जाएगा और सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

Ad

तीन शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का उद्धघाटन संस्करण तीन शहरों मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेला जाएगा। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम चार मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर की टीम के सामने कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम चुनौती पेश करेगी। दूसरा चरण लखनऊ में होगा और इकाना क्रिकेट स्टेडियम में छह मैच होंगे, जिसके बाद लीग के शेष मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जहां भारत 28 नवंबर को इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेलेगा। रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा।

महान क्रिकेटर और लीग के एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "आईएमएल के एंबेसडर और चेहरा के रूप में, मैं लीग में इंडिया मास्टर्स का नेतृत्व करने और उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैदान पर निश्चित रूप से खेल रोमांचक होगा। सभी खिलाड़ी कई वेन्यू पर आईएमएल खेलने की संभावना से उत्साहित हैं। यह उस खेल का जश्न मनाते हुए अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का अवसर है जिसे हम सभी प्यार करते हैं।"

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2024 का पूरा शेड्यूल

17 नवंबर: भारत बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे

18 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 7:30 बजे

19 नवंबर: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, शाम 7:30 बजे

20 नवंबर: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे

21 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 7:30 बजे

23 नवंबर: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, शाम 7:30 बजे

24 नवंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे

25 नवंबर: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे

26 नवंबर: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे

27 नवंबर: वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 7:30 बजे

28 नवंबर- भारत बनाम इंग्लैंड, शाम 7:30 बजे

30 नवंबर- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, शाम 7:30 बजे

01 दिसंबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज, शाम 7:30 बजे

02 दिसंबर- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे

03 दिसंबर- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, शाम 7:30 बजे

05 दिसंबर- सेमीफाइनल 1, शाम 7:30 बजे

06 दिसंबर- सेमीफाइनल 2, शाम 7:30 बजे

08 दिसंबर- फाइनल, शाम 7:30 बजे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications