क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सचिन आए दिन फैंस के साथ अपनी दिनचर्या से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही सोमवार को भी देखने को मिला। हालांकि सोमवार को सचिन तेंदुलकर इमोशनल नजर आए और अपने पिता को याद कर बड़ी बात कही।दरसअल, सचिन के पिता स्वर्गीय रमेश तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर अपने पिता को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भावुक पोस्ट शेयर किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता सख्त नहीं थे बल्कि काफी ध्यान रखने वाले थे। उन्होंने मुझे हमेशा वो करने की आजादी दी जो मैं करना चाहता था और इसमें मेरा पूरा साथ भी दिया। मेरे पिता हमेशा आगे की सोच रखते थे। आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे की वजह वहीं हैं। मैं अपने बाबा को मिस कर रहा हूं। जन्मदिन मुबारक हो मैं आपको हर दिन याद करता हूं।’ View this post on Instagram Instagram Postसचिन तेंदुलकर के क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने के लिए उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया था। अगर पिता रमेश तेंदुलकर का समर्थन नहीं मिलता तो क्रिकेट की दुनिया को सचिन जैसा चमकता सितारा नहीं मिल पाता। सचिन के पिता का निधन 19 मई 1999 को हुआ था। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। सचिन के पिता का जिस दिन निधन हुआ था उसके अगले कुछ दिन बाद ही उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान केन्या के खिलाफ मुकाबला खेला था और 101 गेंदों पर शानदार 140 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने अपना यह शतक अपने पिता को समर्पित किया था। आपको बता दें कि सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर मराठी साहित्यकार थे। उन्होंने मराठी भाषा में कई कविताएं और कहानिंया भी लिखी थीं।