भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां अपने आखिरी मोड़ पर हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जोरदार तैयारियां कर रही हैं। इस बार 12 साल के लंबे इतंजार के बाद इसकी मेजबानी भारत को मिली है। ऐसे में इसे जीतने का दबाव भी टीम इंडिया (Indian Cricket Team) पर सबसे ज्यादा है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मौजूदा टीम इस बार वर्ल्ड कप घर लेकर आएगी।सचिन ने टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बातसचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में क्रिकेट दिग्गजों की पूरी टोली एक साथ नजर आ रही है। सचिन के साथ इस फोटो में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर साथ नजर आए। इस फोटो के साथ सचिन ने खास कैप्शन भी लिखा है। सचिन ने फोटो के साथ लिखा कि एक की प्रशंसा करते हुए बड़ा हुआ और बाकी दोनों के साथ फील्ड साझा करने का मौका मिला। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप जीत के साथ नींव रखी थी। मुझे 2011 में खुशी का अनुभव हुआ। अब उम्मीद यही है कि मौजूदा टीम 2023 में वर्ल्ड कप को घर लाएगी।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। टीम ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के आयोजन के पहले एशिया कप 2023 पर अपना कब्जा जमाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद यही है कि भारतीय टीम इस बार इतिहास रचते हुए तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।