क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कई बार ऐसे वाकये हो जाते हैं जो सबको हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वाकया फिर से क्रिकेट के मैदान में देखने को मिला जिसकी वीडियो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी खुद को शेयर करने से नहीं रोक पाए। इस वीडियो में एक क्रिकेटर गेंद को कैच करने के लिए फुटबॉलर जैसे करतब करते हुए नजर आया।क्रिकेट में फील्डिंग को गेम चेंजर माना जाता है। जहां एक कैच मैच जीतने का कारण बन सकता है तो वहीं एक कैच छूटना टीम के मैच हारने की भी वजह बन जाता है। यही वजह है कि खिलाड़ी आजकल फील्डिंग के क्षेत्र में बेहद ज्यादा ध्यान देते हैं और एक कैच पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक फील्डर की कैच लपकने की कोशिश ने सबको हैरान कर दिया।दरअसल, कर्नाटक के बेलगाम में स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाज ने एक शॉट खेला और गेंद हवा में उड़ते हुए सीधे बाउंड्री के पास गई। फील्डर ने उसे रोकने के लिए छलांग लगाई हालांकि वो ऐसे में गेंद को रोक नहीं सके और गेंद बाउंड्री पार गई। इसके बाद भी गेंद हवा में ही थी। ऐसे में फील्डर बाउंड्री रोप के बाहर गए। हाथ से गेंद को रोकने में सक्षम ना होने पर उन्होंने एक नया तरीका निकाला और एक फुटबॉलर की तरह ‘बाइसिकल किक' लगाई।उनके इस किक से गेंद बाउंड्री के अंदर की ओर चली गई और वहां मौजूद दूसरे फील्डर ने उस कैच को लपक लिया। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया और लिखा,जब आप एक ऐसे इंसान को लेकर आते हो जो फुटबॉल भी खेलना जानता हो तो ऐसा ही होता है।Sachin Tendulkar@sachin_rtThis is what happens when you bring a guy who also knows how to play football!! 🏏 twitter.com/oam_16/status/…Omkar Mankame@Oam_16Taking boundary catching to a whole new level...‍♂️Via WhatsApp.821085517Taking boundary catching to a whole new level...🏃‍♂️Via WhatsApp. https://t.co/0r2Qcie3gXThis is what happens when you bring a guy who also knows how to play football!! ⚽️ 🏏 😂 twitter.com/oam_16/status/…उनकी इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ का मानना है कि वो आउट हैं तो वहीं कई कह रहे हैं कि बल्लेबाज को इस तरह से आउट नहीं माना जा सकता। हालांकि सभी फैंस यहां फील्डर की काबिलियत की तरीफ करना नहीं भूल रहे हैं।