सोमवार को मुंबई में डब्लूपीएल (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसके अगले ही दिन राजस्थान के बाड़मेर में एक 14 साल की लड़की का वीडियो सामने आया जो जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। इस लड़की की वीडियो खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेयर की है।दरअसल, पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा की 14 साल की एक लड़की मूमल मेहर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मूमल लड़कों की गेंदबाजी पर कमाल के शॉट्स खेलते हुए नजर आ रही हैं। उनके शॉट्स देखकर ऐसा लग रहा है कि वो काफी अच्छे से बल्लेबाजी करना जानती हैं। मूमल की यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आई। कुछ ही समय में इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और उसकी तारीफ की। किसी ने इस लड़की की तुलना सूर्यकुमार यादव से की तो किसी ने इनके शॉट्स को शुभमन गिल से मिलता-जुलता बताया। खुद सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा,कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरु। क्या बात है। आपकी बैटिंग को सच में एंजाय किया।Sachin Tendulkar@sachin_rtKal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20(Via Whatsapp)4710392Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20(Via Whatsapp) https://t.co/pxWcj1I6t6सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में मूमल कई तरह के शॉट खेल रही हैं। मूमल मात्र 14 साल की होते हुए भी फ्रंटफुट, बैकफुट, अपर कट जैसे शॉट्स बड़े ही शानदार तरीके से खेल रही हैं। उनकी बल्लेबाजी को देख सभी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। बता दें, इस बच्ची के पिता गरीब किसान हैं और आर्थिक तंगी की वजह से वो अपनी बेटी को अकादमी भेजने में सक्षम नहीं है। इस वीडियो को कई नामचीन लोगों ने शेयर किया है और इस बच्ची की तारीफ की है। कई नेताओं ने भी मूमल की वीडियो शेयर कर उसके हुनर की प्रशंसा की है। उम्मीद की जा रही है कि अब मूमल को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।