भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर को अपना मेंटर बताया है और कहा है कि उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से काफी कुछ सीखा है। पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। Indian Oil के साथ बातचीत करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा, "मैं 8 साल का था जब मैं सचिन तेंदुलकर से मिला था। इसके बाद से वो मेरे मेंटर हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। इसमें फील्ड के अंदर और ऑफ द फील्ड आपको कैसे रहना यह शामिल है। अभी भी जब मैं अभ्यास के लिए जाता हूं, तो सचिन तेंदुलकर अगर मुझे देख रहे हैं, तो मुझसे बात करेंगे। वो टेक्निकल से ज्यादा मानसिक बातें करते हैं। उनके और कोच की वजह से मेरा सफर काफी शानदार रहा है। पृथ्वी शॉ ने शतक के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पृथ्वी शॉ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। हालांकि इतनी शानदार शुरुआत के बाद पृथ्वी शॉ काफी विवादों का भी हिस्सा रहे हैं। 2018-19 में चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रलियाई दौरे से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद डॉप टेस्ट में फेल होने के बाद उनके ऊपर बैन भी लगा था और वो कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे और टेस्ट सीरीज में वापसी की और खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद उनकी तकनीक और मानसिकता की काफी आलोचना हुई थी। View this post on Instagram Many many happy returns of the day sir! Ever since I met you when I was just 8, you have been by my side and always supported me to get better day by day. I call myself lucky to have a mentor like you as a guiding force in my career. From those practice sessions in the nets with a legend like you to the pep talks you have given, to the timeless number of times you have been there everytime I turned to you. To my hero and mentor, a very happy birthday once again to you sir! @sachintendulkar SIR ❤️ A post shared by PRITHVI SHAW (@prithvishaw) on Apr 24, 2020 at 4:26am PDTसचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि उन्होंने पृथ्वी शॉ से बात की है। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "यह सच है पिछले कुछ सालों में मैंने पृथ्वी शॉ से बात की है। वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनकी मदद करके मैं खुश हूं। मैं उनसे क्रिकेट और क्रिकेट के बाहर की दुनिया के बारे में बात की है।"पृथ्वी शॉ को मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिला था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण वो सीरीज पूरी नहीं हो पाई। निश्चित ही शॉ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब क्रिकेट एक बार फिर शुरू होता है, तो देखना होगा कि क्या वो टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील कर पाते है या नहीं। यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर View this post on Instagram It was a proud moment for me to inaugurate the #TMGA Academy & Sports Centre at @dypatilsportsacademy.‬ ‪I hope this centre encourages everyone to adopt sports as an active part of life & thus play a role in transforming India from a sport loving nation to a sport playing nation. A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on Jan 30, 2020 at 10:35pm PST