Indian Cricketers Daughters: भारतीय क्रिकेटर्स की लोकप्रियता पूरे देश में है, क्योंकि भारत में क्रिकेट को काफी प्यार मिलता है। फैंस क्रिकेट और अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लंबी लाईनों में भी लगने को तैयार हो जाते हैं। वहीं कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनके बच्चे भी उनकी तरह काफी पॉपुलर हो गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की लाडली से लेकर सौरव गांगुली की बेटी भी शामिल है। ये लोकप्रियता के मामले में काफी आगे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 3 दिग्गज क्रिकेटर्स की बेटियों के बारें में बताएंगे कि वह किस फील्ड में काम कर रही हैं।3.सारा तेंदुलकरसारा तेंदुलकर ने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है। सारा पढ़ने में काफी होशियार हैं। पढ़ाई में अव्वल और मेडिकल की डिग्री लेने के बाद सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन भी कर चुकी हैं। आज सारा सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और अपनी खूबसूरती व लुक्स की वजह से बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सारा के इंस्टग्राम पर करीब 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. सोहा अली खानदिवंगत भारतीय क्रिकेटर नवाब पटौदी की बेटी सोहा अली खान को लगभग सभी जानते होंगे। सोहा बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने रंग दे बसंती में भी अहम भूमिका निभाई थी। सोहा अली खान की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से हुई है। सोहा ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सोहा के करीब 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram Instagram Post1. सना गांगुलीपिता सौरव गांगुली की तरह उनकी बेटी सना गांगुली काफी होशियार हैं। सना का जन्म 3 नवंबर 2001 में हुआ था। सना ने अपनी मां डोना के पैशन को फॉलो किया और वह क्लासिकल डांसर हैं। सना सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं। वह अपने पिता सौरव के साथ कुछ विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।