मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हाल ही में सचिन रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलकर लौटे हैं। शनिवार 27 मार्च को उनका टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया,मैं कोविड-19 से बचने के लिए लगातार टेस्टिंग करा रहा था और सारे एहतियात बरत रहा था। हालांकि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे घर के अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद को घर में क्वांरटीन कर लिया है और डॉक्टर्स द्वारा दिए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स का आभार प्रकट करना चाहता हूं जो मुझे और कई अन्य लोगों का इस वक्त ख्याल रख रहे हैं।pic.twitter.com/dOlq7KkM3G— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021दिग्गज सितारों ने सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना कीआपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद कई सारी दिग्गज हस्तियों ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की है। ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।Take care sir.Covid can be a silent spectator but shouldn't be a participant in your life. #Indiaagainstcovid— Yash. (@Datascientist3_) March 27, 2021Get well soon @sachin_rt 💪🏼💪🏼— Sophie C (@Sophie_Choudry) March 27, 2021Get well soon Sachin. Wish you the speediest of recoveries. Praying for you.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 27, 2021Get well soon, Sachin. Wishing you a speedy recovery 😇— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2021Take care Paaji!— Pragyan Ojha (@pragyanojha) March 27, 2021Get well soon, Sachin— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 27, 2021Take care god.— अंकित जैन (@indiantweeter) March 27, 2021Wish you a speedy recovery. 🙏🏼— Ajith Ramamurthy (@Ajith_tweets) March 27, 2021ईश्वर शीघ्र स्वस्थ करे— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) March 27, 2021Get well soon paji 🙏🙏 https://t.co/M8dL2PhH8S— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 27, 2021जब क्रिकेट के भगवान भी #COVID19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएँ, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएँ। @sachin_rt जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ! pic.twitter.com/capBVFoYyg— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 27, 2021