सचिन तेंदुलकर के पास है बेशुमार दौलत, कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक मॉडल; जानिए कीमत

sachin tendulakar
सचिन तेंदुलकर को महंगी कारों का शौक है (Photo Credit: Instagram/Sachintendulkar, instantbollywood)

Sachin Tendulkar's expensive car collection: सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान में अपने हुनर से इस खेल का भगवान बनने का दर्जा हासिल किया। फैंस के दिल में बसने वाले सचिन क्रिकेट के मैदान पर मास्टर बलास्टर तो हैं ही लेकिन अपने शौक में भी कई महंगी चीजों को रखने में माहिर हैं।

Ad

सचिन तेंदुलकर को कारों का बहुत शौक है। इतना ही नहीं उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक मंहगी कार शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन की नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर है।

Ad

इस आर्टिकल में दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की पांच मंहगी कार के बारे में बताएंगे, जो उनके कलेक्शन का हिस्सा हैं।

5. बीएम डब्लू की लग्जरी सेडान कार

सचिन तेंदुलकर की कार की लिस्ट में पांचवे नंबर पर बीएम डब्लू की लग्जरी सेडान कार है। सेडान की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है।

4. पॉर्श की एसयूवी कायेनन टर्बो

पॉर्श की खूबसूरत और दमदार एसयूवी कायेनन टर्बो अपने सुपर फीचर की वजह से दिग्गज खिलाड़ी की पंसदीदा कार में से एक है। आपको बता दें कि टर्बो की कीमत 1.93 करोड़ रूपये है।

3. बीएमडब्ल्यू

मशहूर खूबसूरत बटर फ्लाई डोर वाली बीएमडब्ल्यू की यह कार दिग्गज खिलाड़ी के गैराज में मौजूद है। इसकी कीमत 2.29 करोड़ रूपए है। बटरफ्लाई डोर की वजह से यह हर किसी की पसंदीदा कार है। कई अभिनेताओं के पास यह कार है।

2. पॉर्श 911 टर्बो स्पोर्ट्स कार

सचिन तेंदुलकर के गैराज की शोभा बढ़ाती दूसरी मंहगी कार पॉर्श 911 टर्बो स्पोर्टस है। इसकी कीमत लगभग 3.13 करोड़ रूपये है।

1.लेम्बोर्गिनी उरुस एस कार

दिग्गज खिलाड़ी सचिन ने हाल ही में लेम्बोर्गिनी उरुस एस खरीदी है, जो अपने खास फीचर्स की वजह से दुनिया भर में पंसद की जाती है। वहीं, लेम्बोर्गिनी उरुस एस की कीमत लगभग ₹4.13 करोड़ है।

करीब 175 मिलियन है नेटवर्थ

दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से सचिन तेंदुलकर एक हैं। सचिन तेंदुलकर करोड़ों के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन है। इसके अलावा मुंबई के कुर्ला काम्प्लेक्स में भी सचिन तेंदुलकर का लग्जरी फ्लैट है। केरल में भी उनका एक बंगला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications