भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup 2022) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये काफी कड़ा मुकाबला था और अगर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) बाहर नहीं हुए होते तो फिर मैच काफी दिलचस्प हो सकता था।टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।टार्गेट को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय बेहतर पोजिशन में थी। हालांकि 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेते हुए शाहीन अफरीदी इंजरी का शिकार हो गए और उसके बाद महज एक गेंद ही वो डाल पाये। शाहीन अफरीदी मैच में मात्र 2.1 ओवर की ही गेंदबाजी कर पाए और ऐसे समय में मैदान से बाहर हुए जब उनकी गेंदबाजी की टीम को सख्त जरूरत थी।शाहीन अफरीदी अगर चोटिल ना होते तो मैच दिलचस्प होता - सचिन तेंदुलकरशाहीन अफरीदी की कमी पाकिस्तान को काफी खली और सचिन तेंदुलकर का भी यही मानना है। मैच के बाद उन्होंने ट्वीट किया,इंग्लैंड को अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। ये एक जबरदस्त उपलब्धि है। ये फाइनल मुकाबला काफी कांटे का रहा और अगर शाहीन अफरीदी चोटिल ना होते तो फिर और भी दिलचस्प हो सकता था। इस वर्ल्ड कप में क्या उतार-चढ़ाव देखने को मिले।Sachin Tendulkar@sachin_rtCongratulations England on winning your 2nd @T20WorldCup. Fantastic achievement. 🏻 It was a closely fought final and would’ve been even more interesting had Afridi not been injured.What a roller coaster of a World Cup. #T20WorldCupFinal423442355Congratulations England on winning your 2nd @T20WorldCup. 🏆Fantastic achievement. 👏🏻 It was a closely fought final and would’ve been even more interesting had Afridi not been injured.What a roller coaster of a World Cup. #T20WorldCupFinal https://t.co/1rNyFO7L7Tआपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। हालांकि बाद में उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबले में आकर वो चूक गए और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।