युवराज सिंह ने आज से एक साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब युवराज सिंह को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवी की रिटायरमेंट सालगिरह पर एक खास ट्वीट किया है और उनके साथ जुड़ी पहली याद के बारे में भी बताया है। It’s been a year since You(Vi) retired..My first memory of you was during the Chennai camp & I couldn’t help but notice that you were very athletic & deceptively quick at Point. I needn’t talk about your 6 hitting ability, it was evident you could clear any ground in the world. pic.twitter.com/QNpZEQ4vel— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 10, 2020सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "युवी तुम्हें रिटायर हुए एक साल हो गया है। तुम्हारे साथ मेरी पहली याद चेन्नई कैंप की है और मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस बात को नोटिस किया था तुम कितने एथलेटिक थे और पॉइंट पर काफी तेज भी थे। तुम्हारी छक्के मारने की काबिलियत के बारे में क्या ही कहूं, इस बात में किसी को शक नहीं है कि तुम किसी भी ग्राउंड को आसानी से क्लीयर कर सकते हो।सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बीच हमेशा ही खास रिश्ता रहा है। मौजूदा समय में चल रहे लॉकडाउन में भी दोनों ही स्टार खिलाड़ी एक दूसरे को टैग करके चैलेंज देते रहे हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर की इज्जत युवराज सिंह कितनी करते हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई बार युवी मैदान में ही सचिन के पैर छू चुके हैं। युवराज सिंह को लेकर फैंस भी कर रहे हैं खास ट्रेंड:आपको बता दें कि भारत के लिए 19 साल तक खेलने वाले युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी मौके पर फैंस ने युवराज सिंह को याद करते हुए उनके लिए खास ट्रेंड चलाया और काफी समय तक (#MissYouYuvi) यह ट्रेंड नंबर 1 पर भी रहा। इस हैशटैग पर 30 हजार से ज्यादा ट्वीट्स आ चुके हैं। युवराज सिंह ने भी ट्वीट करते हुए फैंस को शुक्रिया अदा किया है। ❤️ pic.twitter.com/FbTKHcO3E8— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020युवी ने जरूर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी भी वो विदेशों में टी20 लीग में खेल रहे हैं। वो कनाडा में ही टी20 लीग में खेल चुके हैं और इसके साथ ही में यूएई में टी10 लीग में खेले थे और चैंपियन भी बने थे। यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा खेली गई 10 शानदार पारियों पर एक नजर