Sachin Tendulkar Praises Mawlynnong Village: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ असम और मेघालय में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने यहां काजीरंगा नेशनल पार्क की सैर की है और जीप सफारी का भी आनंद लिया है। आपको बता दें कि यह नेशनल पार्क यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।
सचिन वेस्टर्न बागोरी रेंज और सेंट्रल कोहोरा रेंज में जीप सफारी करते हुए देखे गये। ये काजीरंगा के दो सबसे फेमस कोर जोन हैं, इस दौरान सचिन तेंदुलकर अपने परिवार संग मावल्यान्नॉंग पहुंचे, उन्होंने इस गांव की तारीफ करते हुए खास वीडियो शेयर किया है।
सचिन तेंदुलकर ने खास वजह से की मावल्यान्नॉंग गांव की तारीफ
मंगलवार सुबह सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ और बेटी सारा तेंदुलकर संग मावल्यान्नॉंग गांव पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने गांव के लोगों से बातें की और वहां के वातावरण का लुत्फ उठाया। सचिन ने गांव का वीडियो शेयर कर लिखा कि जब कोई गांव मावलिननॉन्ग जैसा खूबसूरत दिखता है, तो किसी फिल्टर की जरूरत नहीं होती। जब बाहर साफ-सफाई होती है, तो अंदर शांति और सुकून का एहसास होता है।
सचिन तेंदुलकर इस गांव को एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव बताते हैं। वीडियो में भी आप इस गांव की खूबसूरती को देख सकते हैं। सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर सहित कई तरह के जानवरों को सफारी के दौरान देखा। उन्होंने कहा कि एक बाघ देखा, यह एक शानदार अनुभव था। एक गैंडा भी हमारे सामने से गुजरा, हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा। सचिन तेंदुलकर पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं।
अगर आप भी जाना चाहते हैं तो जानें प्लान
अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नेशनल पार्क नवंबर से अप्रैल तक टूरिस्ट के लिए खुला रहता है और 1 मई से 31 अक्टूबर तक मानसून के कारण बंद रहता है। काजीरंगा नेशनल पार्क में आप जीप सफारी और हाथी सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क असम के गोलाघाट और नागांव क्षेत्र में स्थित है। यह असम का सबसे पुराना उद्यान है।