जब मैंने टीम को ज्वॉइन किया था तो सचिन तेंदुलकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे, चौंकाने वाला खुलासा

MCC v Rest of the World
सचिन तेंदुलकर को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 2011 में वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कोच के तौर पर भारतीय टीम को ज्वॉइन किया था तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उस समय खुश नहीं थे। गैरी कर्स्टन के मुताबिक तेंदुलकर रिटायर होना चाहते थे लेकिन उन्होंने किसी तरह से उन्हें मनाया।

Ad

दरअसल वेस्टइंडीज में हुए 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम श्रीलंका और बांग्लादेश से हारकर पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और इसी वजह से हर कोई हैरान था। गैरी कर्स्टन ने एक चौंकाने वाला खुलासा इसको लेकर किया है।

गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा

एडम कॉलिन्स के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गैरी कर्स्टन ने बताया कि जब दिसंबर 2007 में उन्हें हेड कोच बनाया गया था तब टीम में काफी खिलाड़ी ऐसे थे जो खुश नहीं थे। उन्होंने कहा,

मेरे लिए सबसे जरूरी ये था कि किस तरह के लीडरशिप की जरूरत है जो एक टैलेंटेड टीम को वर्ल्ड क्लास टीम में बदल सके। किसी भी कोच के लिए ये एक बड़ी चुनौती होती है। जब मैंने कार्यभार संभाला था तो फिर टीम में निश्चित तौर पर डर का माहौल था। कई सारे लोग खुश नहीं थे और इसी वजह से हर एक को समझना काफी जरूरी था। जब मैंने टीम को ज्वॉइन किया था तो उस वक्त सचिन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सचिन को लगता था कि वो काफी कुछ योगदान दे सकते हैं लेकिन उस वक्त वो अपने क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहे थे। उन्हें उस वक्त ऐसा लगा कि रिटायर हो जाना चाहिए। मेरे लिए ये जरूरी था कि उनसे जाकर बात करूं और उन्हें ये एहसास दिलाऊं कि अभी भी वो भारत के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications