क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोनों पालतू कुत्तों के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को कुत्तों से काफी ज्यादा लगाव है। कोविड-19 महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में सचिन ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कई सारे वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये थे। हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने कुत्तों के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान तेंदुलकर गेंद फेंककर उनको उसे लाने के लिए भी कहते हुए दिख रहे हैं।वीडियो को साझा करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,एक घर इन दोनों के बिना घर नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दोनों कुत्ते फील्डर बनना सीख रहे हैं और उनके कोच कोई और नहीं बल्कि महान सचिन तेंदुलकर हैं।सचिन तेंदुलकर को लेकर गैरी कर्स्टन ने किया बड़ा खुलासागौरतबल है कि टीम इंडिया के सबसे सफल कोचों में से एक गैरी कर्स्टन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक पोडकास्ट के दौरान कर्स्टन ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए बताया,जब 2007 में मुझे टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उस समय टीम में निराशा का माहौल था। कई अनुभवी खिलाड़ी टीम के माहौल से खुश नहीं थे। सचिन भी उनमें से एक थे और वह उस समय संन्यास लेने के बारे में भी सोच रहे थे। उस समय मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं उनसे बातचीत करूं उन्हें यह एहसाल दिलाऊं कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए कितना बड़ा योगदान दिया है और आगे भी टीम को उनकी जरुरत है।